
राजगढ, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में भ्रष्टाचारियों (corrupt) की धरपकड़ का सिलसिला जारी है। भ्रष्टाचार पर हुई कार्रवाई के तहत राजगढ़ में कलेक्टर (rajgarh collector) ने ट्रेजरी ऑफिस की घूसखोर असिस्टेंट दीपिका सोनी (dipika soni) को निलंबित (suspend) कर दिया है। एक वायरल वीडियो (Viral video) में महिला अधिकारी रिश्वत (bribe) की राशि को टेबल के नीचे से गिनते दिखाई दे रही है। वही वीडियो वायरल होने के बाद ही कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक सेवानिवृत्त कर्मचारी की पेंशन शुरू करने के बदले ट्रेजरी ऑफिसर दीपिका सोनी द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी से 3200 रिश्वत की मांग की गई थी। रिटायर्ड कर्मचारी द्वारा महिला अधिकारी को रिश्वत की राशि दी गई। उसी वक्त सेवानिवृत्त कर्मचारी ने मोबाइल से उनका वीडियो बना लिया। वीडियो में महिला अधिकारी टेबल के नीचे से रिश्वत की राशि उसे गिनती नजर आ रही है।

