मुख्यमंत्री के आदेश पर चलाई जा रही जनसुनवाई में नहीं हो रही सुनवाई

ग्वालियर/ अंशुल मित्तल
अवैध अतिक्रमण की शिकायतों पर प्रशासन मौन..

मुख्यमंत्री के आदेशों के चलते प्रदेश भर में जिला स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है जिसका मूल उद्देश्य यह बताया गया है कि, आमजन जो जिलाधिकारियों से नहीं मिल पाते, वे लोग जनसुनवाई के जरिए अधिकारियों के सामने उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बता सकें। जन सुनवाई की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आमजन ने इस प्रक्रिया पर काफी भरोसा भी जताया था, लेकिन वर्तमान स्थिति अलग ही देखने को मिलती है, सच्चाई यह है कि आमजन को आज भी अपनी समस्याओं को लेकर दर-दर भटकना पड़ रहा है, ग्वालियर की बात करें तो चाहे वह नगर निगम की जनसुनवाई हो या कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसुनवाई, लोग बरसों से अपनी शिकायतों को लेकर वरिष्ठ से वरिष्ठतम अधिकारियों तक, भटकने को मजबूर हैं, और न्याय के नाम पर मिलती है केवल “पावती”…

जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर उदासीन प्रशासन

ग्वालियर में नगर निगम और कलेक्ट्रेट जनसुनवाई मंगलवार को आयोजित की जाती है, जिसमें देखा जा रहा है कि शहर में जड़ें जमा चुके, बड़े भू माफियाओं के खिलाफ आने वाली शिकायतें टेबल दर टेबल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ देती हैं, उदाहरण के तौर पर
पहला मामला- तानसेन नगर क्षेत्र में रहने वाले शिकायतकर्ता राम रतन सिंह सिकरवार ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले एक बड़े भूमाफिया, अशोक गुप्ता ने शासकीय जमीन पर कब्जा कर, बहुमंजिला व्यवसायिक भवनों का निर्माण कर लिया है, जबकि युक्त जमीन शासकीय रिकॉर्ड में, कब्रिस्तान के नाम से दर्ज है, 2 साल में कई लिखित शिकायतें करने के बाद भी इन्हें मिली सिर्फ “पावती”!

दूसरा मामला- शिकायतकर्ता मनीष अग्रवाल ने बताया कि, नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 15 के अंतर्गत, दौलतगंज क्षेत्र में व्यवसाई विजय गर्ग द्वारा बहुमंजिला इमारत का निर्माण कर उस में अवैध रूप से तलघर बनवाया गया, जिससे आसपास के मकानों को खतरा बना हुआ है, मामले की शिकायत नगर निगम के क्षेत्राधिकारी से लेकर कलेक्टर तक को की गई, जनसुनवाई में तकरीबन 8 आवेदन देने के बाद भी, न्याय तो नहीं मिला, मिली सिर्फ “पावती”

पवन सिंघल, सिटी प्लानर, नगर निगम ग्वालियर

भवन निर्माण से संबंधित कुछ शिकायतें और कुछ मामले अड़चन भरे होते हैं, ऐसी शिकायतों पर संज्ञान लिया जाएगा, अवैध तलघरों पर कार्यवाही की जाएगी !

 पवन सिंघल, सिटी प्लानर, नगर निगम ग्वालियर

Leave a comment