“नजूल एनओसी” हुई बीते दिनों की बात,  निगम और टीएंडसीपी को दिया जाएगा डाटा,

ग्वालियर / अंशुल मित्तल नजूल एनओसी, जिसकी जरूरत जमीन की खरीद-फरोख्त के समय या फिर नगर निगम और टीएंडसीपी विभाग से निर्माण मंजूरी लेने के समय पड़ती है, इस नजूल एनओसी को पाने के लिए अब, अलग से विभाग के चक्कर नहीं लगाने होंगे, 6 जनवरी 2022 गुरुवार की देर शाम को कलेक्टर क्वेश्चन विक्रम सिंह ने यह आदेश जारी किया है, कलेक्टर ने नजूल अधिकारी और नजूल तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि एक महीने में पूरी नजूल भूमि की जानकारी, अपडेट करके नगर निगम और टीएंडसीपी विभाग को सौंप दी जाए, इस आदेश को समझे तो एक महीने बाद नजूल विभाग का पूरा डाटा नगर निगम और टीएनसीपी विभाग के पास पहुंचा दिया जाएगा, प्रति वर्ष जनवरी में यह जानकारी नजूल अधिकारी द्वारा अपडेट की जाएगी ! कयास लगाए जा रहे हैं कि अब आवेदकों को जरूरत के हिसाब से, आसानी से नजूल एनओसी उपलब्ध हो सकेगी, अब राजस्व के नजूल विभाग से एक महीने बाद कोई भी नजूल अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा, निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया गया कि नजूल अधिकारी और नजूल तहसीलदार द्वारा जानकारी देने के बाद भी सभी एनओसी प्रकरण आरसीएमएस में दर्ज किए जाएंगे,

 शुरुआत में जनता को आ सकती है परेशानी

नकुल एनओसी जारी करने की जिम्मेदारी 2 महीने पहले डिप्टी कलेक्टर विनोद भार्गव को सौंपी गई थी, इस वजह से पुराने आवेदन निरस्त कर दिए गए थे ! इसके बाद लोगों ने नए सिरे से आवेदन किए अब फिर से आवेदन निरस्त किए जाने से आमजन को परेशानी उठानी पड़ सकती है ।

 इनका कहना है

दखल रहित नगर भूमियों का पूरा रिकॉर्ड एक महीने में स्थानीय निकाय और टीएनसीपी को उपलब्ध कराया जाएगा, और नजूल अधिकारी  को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि प्रतिवर्ष जनवरी में संपूर्ण डाटा अपडेट किया जाए !

 कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर

Leave a comment