पत्नी और ससुराल वालों से परेशान हूँ: धर्मेंद्र पाल एक पीड़ित पति

ग्वालियर से सोमेश शर्मा की रिपोर्ट | पुलिस जनसुनवाई में यूं तो महिला प्रताड़ना के मामले ज्यादातर प्रकाश में आते हैं लेकिन ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक अलग ही मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। यही वजह रही कि वह पुलिस अधीक्षक के सामने एक फिल्मी गीतजब से हुई है शादी आंसू बहा रहा हूं आफत गले पड़ी है उसको निभा रहा हूंगुनगुनाता हुआ पहुंच गया। और इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई।

दरअसल जनक गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोल पहाड़िया कुम्हारों के मोहल्ले में रहने वाले धर्मेन्द्र पाल ने एक शिकायती आवेदन ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की जन सुनवाई के दौरान दिया है, अपने शिकायती आवेदन में उसने अपनी पत्नी पर मारपीट और दहेज प्रताड़ना के साथ अन्य मामलों में झूठा फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है उसका कहना है कि उसकी पत्नी और ससुराल के लोग मिलकर पूर्व में कई बार उसके साथ मारपीट कर चुके हैं और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर मानसिक रूप प्रताड़ित भी कर रहे हैं। यही वजह है कि अब उसका सब्र टूट चुका है, राजा आज जन सुनवाई के दौरान वह फिल्मी गीत जब से हुई है शादी आंसू बहा रहा हूं आफत गले पड़ी है उसको निभा रहा हूं गुनगुनाता हुआ पुलिस अधीक्षक के सामने पहुंच गया और गुहार लगाई कि या तो पत्नी और ससुराल के लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाए अन्यथा उसे इच्छा मृत्यु की इजाजत दी जाए। हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि जनसुनवाई में तरह तरह के मामले सामने आते हैं आज भी जो एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी पर प्रताड़ना और झूठे आरोप में फंसाने की शिकायत की है उसको लेकर संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है और तथ्यों की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ समय पहले भी एक रिपोर्ट मध्यप्रदेश में सामने आई थी जहां पुरुष प्रताड़ना के मामलों में वृद्धि देखी गई थी लिहाजा ग्वालियर में सामने आया यह मामला भी पुलिस अधिकारियों के साथ ही आम लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया है।

Leave a comment