एलआईसी ने ग्वालियर पुलिस को भेट किए मास्क और सेनेटाइजर

कोरोना संक्रमण को रोकने में दिन-रात लगे ग्वालियर पुलिस के जवानों के लिए एलआईसी ग्वालियर  ने  सीएसआर (corporate social responsibility) मद के तहत मास्क और सेनेटाइजर भेट किए। दिनांक 13-01-2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे को कंट्रोल रूम सभागार में  एलआईसी ग्वालियर  के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री राजीव जौली ने  मास्क तथा सेनेटाइजर भेट किए । इस अवसर पर एसएसपी ग्वालियर ने उपस्थित एलआईसी के अधिकारियों को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया और कहा की एलआईसी अपने सामाजिक दायित्वों के तहत पुलिस जवानों की मदद कर रही है, ताकि कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान में उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके।इस अवसर पर एएसपी यातायात श्रीमती हितिका  वासल, डीएसपी यातायात नरेश बाबू अन्नोंटिया के अलावा ग्वालियर पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे तथा एलआईसी ग्वालियर  के विपणन प्रबंधक श्री अमृत कुमार सोरेंग, प्रबंधक विक्रय श्री दिवाकर चौधरी, कॉर्पोरेट क्लब सदस्य अभिकर्ता विजय चांडक  के साथ ही एलआईसी ग्वालियर मंडल के समस्त विभाग अध्यक्ष एवम एलआईसी संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a comment