जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर सुपर स्पेशलिटी के अधीक्षक पर लगा फ़र्ज़ी दस्तावेज पर नौकरी पाने का आरोप !!

ग्वालियर । योगेश शर्मा की रिपोर्ट
जयारोग्यअस्पताल सुपर स्पेशलिटी अधीक्षक के तौर पर पदस्थ डॉक्टर श्री गिरिजाशंकर गुप्ता पर आरोप लगा है की उन्होंने नए बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मैं अधीक्षक का पद पाने के लिए फ़र्ज़ी दस्तावेज लगाएं है। आरोप रिद्धि शर्मा नाम की महिला द्वारा जरारोग्य अस्पताल समूह के अधीक्षक को दिए पत्र मैं लगाए गए है , पत्र के साथ ,संलग्न दस्तावेजों के आधार पर आरोप इस बात का भी है की डॉ गुप्ता ने वर्ष 2018 मैं शिवपुरी मेडिकल कॉलेज मैं डेमोंस्ट्रेटर की नौकरी की जानकारी छुपाई , और जयारोग्य समूह के सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल मैं अधीक्षक बनने के लिए मैक्स हॉस्पिटल के कूटरचित दस्तावेज लगाए ,जिनके आधार पर उनको अधीक्षक बनने की पात्रता मिली , शिकायत कर्ता के अनुसार आर टी आई में खुलासा हुआ है की जो दस्तावेज उन्होंने यह पद पाने क लिए लगाए थे वो मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली के थे वह जांच मैं फ़र्ज़ी पाए गए है। इस बात की पुष्टि खुद मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली से प्राप्त ईमेल के आधार पर की गयी है।

इसके अतिरिक्त पत्र मैं डॉ गिरिजा शंकर के विरुद्ध लैब टेक्निशन की भर्ती मैं भी गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं , तथा अपनी SG इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी के माध्यम से एम्बुलेंस लगवाने तथा अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल कर पैसा कमाने के आरोप लगाए गए हैं।
बता दें की यह मामला अब कोर्ट में है और कोर्ट ने इस मामले की जाँच के आदेश अस्पताल प्रबंधन को दिए है। अस्पताल ने तुरंत कार्यवाही करते हुए डॉक्टरों की जाँच टीम गठित की है जिसमे डॉक्टर अविनाश शर्मा ,डॉक्टर रंजन ,अवं डॉक्टर योगेंद्र पहरिया को इस जांच की जिम्मेदारी सौपी गयी है अवं जाँच टीम को 31 जनवरी तक इस प्रकरण पर निर्णय लेने के निर्देश है। आर टी आई लगाने वाले आशीष ने सारे सबूतकोर्ट में पेश करके इस पर जल्दी से जल्दी कार्यवाही की मांग की है। सूत्रों से प्राप्त जानकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में जरारोग्य अस्पताल में कार्यरत कुछ अन्य डॉक्टरों के द्वारा किये गए इसी प्रकार के कृत्यों को लेकर कई नए खुलासे सामने आ सकते हैं.

Leave a comment