उद्घाटन की बांट जोहता शिशु गहन चिकित्सा इकाई वार्ड

शिवपुरी। जिला अस्पताल में शिशु गहन चिकित्सा इकाई वार्ड बनाया गया है, लेकिन यह वार्ड जब से बना है तब से बंद पड़ा हुआ है। कारण है उद्घाटन। बताया जाता है कि इस वार्ड का उद्घाटमन मंत्री व स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया को करना था। उनका दौरा कार्यक्रम भी बना। अस्पताल प्रबंधन ने भी सारी तैयारियां कर ली थी और काफी साजो-सज्जा की थी, लेकिन अचानक मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का कार्यक्रम निरस्त हो गया और अस्पताल प्रबंधन की सारी तैयारियां धरी रह गई और यह वार्ड शुरू नहीं हो पाया। अब वार्ड उद्घाटन की राह देख रहा है।

क्या होती है शिशु गहन चिकित्सा इकाई

एक नवजात गहन देखभाल इकाई ( एनआईसीयू ), जिसे गहन देखभाल नर्सरी ( आईसीएन ) के रूप में भी जाना जाता है , एक गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) है जो बीमार या समय से पहले नवजात शिशुओं की देखभाल में विशेषज्ञता रखती है । नवजात जीवन के पहले 28 दिनों को संदर्भित करता है।

शिवपुरी। जिला अस्पताल में शिशु गहन चिकित्सा इकाई वार्ड बनाया गया है, लेकिन यह वार्ड जब से बना है तब से बंद पड़ा हुआ है। कारण है उद्घाटन। बताया जाता है कि इस वार्ड का उद्घाटमन मंत्री व स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया को करना था। उनका दौरा कार्यक्रम भी बना। अस्पताल प्रबंधन ने भी सारी तैयारियां कर ली थी और काफी साजो-सज्जा की थी, लेकिन अचानक मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का कार्यक्रम निरस्त हो गया और अस्पताल प्रबंधन की सारी तैयारियां धरी रह गई और यह वार्ड शुरू नहीं हो पाया। अब वार्ड उद्घाटन की राह देख रहा है।

क्या होती है शिशु गहन चिकित्सा इकाई

एक नवजात गहन देखभाल इकाई ( एनआईसीयू ), जिसे गहन देखभाल नर्सरी ( आईसीएन ) के रूप में भी जाना जाता है , एक गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) है जो बीमार या समय से पहले नवजात शिशुओं की देखभाल में विशेषज्ञता रखती है । नवजात जीवन के पहले 28 दिनों को संदर्भित करता है।

Leave a comment