अमृतसर. पंजाब में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने गिरफ्तार कर लिया। भूपिंदर को अवैध रेत खनन केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी 3 फरवरी देर रात उनसे करीब 8 घंटे हुई पूछताछ के बाद जालंधर से हुई।
दो दिन पहले भी रेड: चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के घर पर करीब 2 हफ्ते पहले ED ने छापेमारी (Raid) भी की थी। हनी के दो सहयोगियों के ठिकानों पर भी छापे पड़े थे। तीनों के घर से बरामद कैश के बारे में ईडी पूछताछ करना चाहती है। छापेमारी में हनी के घर से करीब 7.9 करोड़ कैश मिला था। वहीं, हनी के सहयोगी संदीप कुमार के ठिकाने से 2 करोड़ रुपए मिले थे।
ये हैं आरोप: भूपिंदर और उनके सहयोगियों पर आरोप है कि फर्जी कंपनियां बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग की गई। उन पर रेत के अवैध खनन में भी शामिल होने का आरोप है। ED के मुताबिक, भूपिंदर सिंह हनी, कुदरतदीप सिंह और संदीप कुमार प्रोवाइडर्स ओवरसीज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक थे। इस कंपनी को 2018 में बनाया गया था। यह काम कुदरतदीप सिंह के खिलाफ अवैध खनन मामले में FIR दर्ज होने के 6 महीने बाद किया गया था।
चुनाव से पहले सियासत गरमाई: इस मामले पर पंजाब में राजनीति भी जमकर हो रही है। भतीजे के घर हुई छापेमारी के बाद से बीजेपी, सीएम अमरिंदर समेत अन्य दल सीएम चन्नी को निशाने पर ले रहे थे। जब हनी के घर पर छापेमारी हुई थी, तब सीएम चन्नी का भी बयान आया था। उन्होंने कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। ये भी कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश का जा रही है।
5 राज्यों में चुनाव हैं। पंजाब में इसी महीने विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। 20 फरवरी को मतदान है और 10 मार्च को नतीजे आएंगे। इस गिरफ्तारी पर आगे भी राजनीति होना तय माना जा रहा है।


