अब स्टॉफ नर्स, नर्सिंग ऑफिसर और नर्सिंग सिस्टर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के नाम से जाना जाएगा।
भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। इसके तहत स्टाफ नर्स और नर्सिंग सिस्टर के पदनाम बदले है, हालांकि वेतन और ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
मप्र में स्टाफ नर्स और नर्सिंग सिस्टर के नाम में बदलाव किया गया है, जिसके बाद अब स्टाफ नर्स, नर्सिंग ऑफिसर और नर्सिंग सिस्टर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के नाम से जाना जाएगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसे लेकर शुक्रवार को आदेश जारी किए हैं। इसके तहत स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय और उससे जुड़े अस्पतालों में पदस्थ नर्सिंग सवंर्ग के पदनाम परिवर्तित किए गए हैं। लेकिन इनके ड्यूटी और वेतन में कोई बदलाव नहीं होगा।


