MP में लोकायुक्त का एक्शन- स्वास्थ्य अधिकारी के लिए मांगी 10000 की रिश्वत, सफाई प्रभारी गिरफ्तार

भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त (Bhopal Lokayukta Team) ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम ने नगर निगम जोन-4 के सफाई अधिकारी सतीश टांग को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सतीश ने यह रिश्वत (Bribe) नगर निगम जोन-5 के स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण (health officer ajay shravan) के लिए मांगी थी।फिलहाल पुलिस (Bhopal Police) इस मामले में जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल के नगर निगम जोन-5 के स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण पर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अजय श्रवण के अलग अलग ठिकानों पर गुरुवार देर रात छापेमार कार्रवाई की।आरोप है कि अधिकारी द्वारा सिंधी कॉलोनी के एक प्लास्टिक व्यापारी से 10हजार रूपए की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत फरियादी पंकज खूबचंदानी ने लोकायुक्त से की थी।इसके बाद मामले की जांच की गई तो जांच के दौरान ज़ोन 5के हेल्थ ऑफिसर अजय श्रवण को दोषी पाया गया ।

टीम ने अधिकारी के सहयोगी नगर निगम जोन-4 के सफाई अधिकारी सतीश टांग को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा है।लोकायुक्त ने श्रवण को भी आरोपी बनाया है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। टीम ने सतीश को भोपाल रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार रात ट्रैप किया। लोकायुक्त अजय श्रवण की तलाश में जुटी है और अलग अलग ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

Leave a comment