वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों को इनाम देगी BCCI; PM समेत किक्रेटरों ने भी दी बधाई

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को शिकस्त देकर पांचवी बार फाइनल जीत लिया है। भारतीय टीम (under 19 cricket team) के इस यादगार प्रदर्शन के बाद इनामों की बौछार हुई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने विजेता टीम के सदस्यों और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए पुरस्कार की घोषणा कर दी है। विजेता टीम के खिलाड़ियों को BCCI 40-40 लाख रुपए देगी। इसके अलावा सहयोगी स्टाफ को 25 लाख रुपए पुरस्कार की घोषणा की है। बोर्ड सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि की है। वहीं, टीम इंडिया की जीत पर दिग्गज खिलाड़ियों ने भी प्रतिक्रिया दी है। 

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट किया, ‘अंडर-19 टीम, सहयोगी स्टाफ और चयनकर्ताओं को इतने शानदार तरीके से विश्व कप जीतने के लिए बधाई। हमारे द्वारा 40 लाख के नकद पुरस्कार की घोषणा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए छोटी सी भेंट है, लेकिन उनकी प्रयास अमूल्य हैं… लाजवाब प्रदर्शन।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट किया, ‘हमारे युवा क्रिकेटरों पर बहुत गर्व है। वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान काफी मजबूती दिखाई है। उच्चतम स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में है।’

युवी और सहवाग ने दी बधाई: पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj singh) ने लिखा, ‘अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के लिए बॉयज एंड ब्लू और पूरे देश को बधाई! रवि कुमार और राज बावा का शानदार स्पेल. भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल दिखता है,अच्छा खेले बॉयज बहुत गर्व!’ पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘जलवा है हमारा यहां। पांचवीं बार चैम्पियन बनने पर बीसीसीआई को बहुत बधाई। सभी का शानदार योगदान और टाइटल जीतने के योग्य थी यह टीम. इस क्षण का आनंद लो बॉयज।

Leave a comment