10 जून को थिएटर्स में आएगी ‘पृथ्वीराज’, रिलीज हुए कलाकारों के मोशन पोस्टर्स

कोरोना की वजह से कई बार टल चुकी फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ ही गई। इस ऐतिहासिक फिल्म की रिलीज डेट का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। तारीख के एलान के साथ कलाकारों के लुक भी रिलीज किए गए हैं। फिल्म 10 जून 2022 को थिएटर्स में रिलीज होगी। 

किरदारों का अहम रोल सामने आया: यशराज फिल्म्स (YRF) की अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) बीते लंबे वक्त से अलग- अलग वजहों सुर्खियों में हैं। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे। अक्षय कुमार के अलावा फइल्म में मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं। यह मानुषी के डेब्यू फिल्म है। सोनू सूद (Sonu Sood) महाकवि चंद बरदाई की भूमिका में हैं। संजय दत्त फिल्म में काका कन्हा की भूमिका में दिखाई देंगे। 

तमिल, तेलुगू में भी रिलीज होगी फिल्म: फिल्म के लुक सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा- महान सम्राट की पुण्य स्मृति, रुपहले पर्दे पर 10 जून से…।2019 में मेर्कस ने इस फिल्म को बनाने खबर की घोषणा की थी। और अब करीब तीन साल बाद यह फिल्म रिलीज होने जा रही है। हालांकि कुछ जगहों पर फिल्म को लेकर विवाद भी देखने को मिले। फिल्म हिंदी के साथ ही साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी।

Leave a comment