शिवपुरी। जिले की लुकवासा चौकी अंतर्गत भदौरिया होटल के पास बुधवार-गुरूवार की रात खडे डंफर में तेज गति से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। घटना में डंपर चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रात को कोहरा था और डंफर खराब हो जाने के कारण साइड में लगा हुआ था जिसमें जाकर कंटेनर जा टकराया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायल को अस्पताल भिजवाया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात भदौरिया होटल के पास एक डंफर खराब हो गया था जिस कारण डंफर चालक सूरत गुर्जर निवासी करैरा व अर्जुन गुर्जर वहीं रूक गए। रात लगभग 3 बजे एक तेज गति से कंटेनर आया और सीधे डंफर से जा टकराया। घटना इतनी भयंकर थी कि डंफर चालक सूरज गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अर्जुन गुर्जर घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही लुकवासा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को इलाज के लिए कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया।

