चेन्नई. एयरथिंग्स मास्टर्स के 8वें राउंड में भारत के आर प्रगानानंदा (16) ने बड़ा उलटफेर करते हुए वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हरा दिया। 21 फरवरी को हुए ऑनलाइन रैपिड चेस कॉम्पटिशन के इस मैच में 16 साल के प्रगानानंदा ने जबर्दस्त खेल दिखाया और कार्लसन के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में कार्लसन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और वो 5वें स्थान पर बने हुए हैं। प्रगानानंदा इस टूर्नामेंट के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। वहीं, कार्लसन को हराने के अगले ही दिन यानी 22 फरवरी को प्रगानानंदा ने दो जीत और दर्ज करते हुए आंद्रे एसीपेंको और अलेक्सांद्रा कोस्तेन्यूक को मात दी।
सचिन ने की तारीफ: प्रगानानंद की जीत की सचिन तेंदुलकर ने भी तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया- ‘प्राग ने एक जबर्दस्त अहसास कराया है। 16 साल इस खिलाड़ी ने एक अनुभवी और शानदार खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराया। ये जादुई है। शतरंज में लंबी दूरी तय करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं। आपने भारत को गर्व का अनुभव कराया।’
अच्छी शुरुआत के बाद हारे कार्लसन: एयरथिंग्स मास्टर्स के दूसरे दिन कार्लसन ने शानदार शुरुआत करते हुए लगातार तीन मैच जीते, लेकिन दिन के चौथे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लीग के आठवें राउंड में उन्होंने भारतीय ग्रैंडमास्टर के सामने कई गलतियां की और अंत में मैच भी हार गए। ये दोनों खिलाड़ी इससे पहले तीन बार भिड़ चुके थे और तीनों बार कार्लसन जीते थे, लेकिन चौथे मैच में भारतीय खिलाड़ी को जीत हासिल हुई है।
लीग के दूसरे दिन कार्लसन 11वें स्थान से उठकर पांचवें स्थान पर आ चुके हैं। वहीं जीत के बाद प्रज्ञानानंद ने कहा कि मुझे लगता है कि आराम से जाकर सोने का समय है।
12वें स्थान पर हैं प्रगानानंदा: युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगानानंदा लीग में 12वें स्थान पर हैं। उनके लिए शुरुआत सात राउंड कुछ खास नहीं रहे, लेकिन आठवें राउंड में कार्लसन को हराकर उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की। आने वाले मैचों में उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा तभी वे बेहतर स्थिति में पहुंच सकेंगे। अब तक उन्होंने आठ मैचों में दो मैच जीते हैं, दो ड्रॉ कराए हैं और चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। फिलहाल रूस के इयान पहले नंबर पर बने हुए हैं।


