मजबूत ऑर्डर बुक के दम पर इस शेयर में मिलेगा बढ़िया मुनाफा, एक्‍सपर्ट ने दी BUY रेटिंग 

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने अपने बजट पिक में केईसी इंटरनेशनल पर खरीदारी की सलाह दी है. अगले एक साल के लिए 578 रुपये का टारगेट दिया है.

बजट से पहले अगर अपने पोर्टफोलियो के लिए किसी क्‍वालिटी शेयर की तलाश में हैं, तो पावर ट्रांसमिशन टॉवर मैन्‍युफैक्‍चरर कंपनी केईसी इंटरनेशनल (KEC International Ltd) एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है. कंपनी की ऑर्डर बुक पोजिशन काफी अच्‍छी है और कंपनी पावर सेक्‍टर की एक लीडिंग ईपीसी कॉन्‍ट्रैक्‍टर है. मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने अपने बजट पिक में इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. बलिगा ने स्‍टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग के साथ अगले एक साल के लिए 578 रुपये का टारगेट दिया है.

KEC International: 578 रुपये का टारगेट

मार्केट एक्‍सपर्ट अंबरीश बलिगा (Ambareesh Baliga) का कहना है कि KEC इंटरनेशनल देश की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन टॉवर मैन्‍युफैक्‍चरर कंपनी है. पावर सेक्‍टर ईपीसी कॉन्‍ट्रैक्‍टर है. करीब 100 देशों में है. नए सेगमेंट केईसी का काम रेलवे में बढ़ रहा है. इसमें मेट्रो रेल भी शामिल है. कंपनी की यहां से अगले दो साल में अच्‍छी अर्निंग की उम्‍मीद है. 

बलिगा का कहना है कि कंपनी सिविल कंस्‍ट्रक्‍शन में अर्बन, वाटर इंफ्रा और डेटा सेंटर पर भी काम कर रही है. क्रॉस कंट्री ऑयल एंड गैस पाइपलाइन और सिटी गैस डिस्ट्रिब्‍यूशन नेटवर्क का ईपीसी कर रही है. कंपनी की ऑर्डर बुक पोजिशन काफी मजबूत है. यह 30 हजार करोड़ से ज्‍यादा का है. FY23 के लिए अनुमानित EPS करीब 36 रुपये का है. अगले एक साल के लिए टारगेट प्राइस 578 रुपये का है.

KEC International: 1 साल में 19% रिटर्न की उम्मीद

KEC इंटरनेशनल लिमिटेड का 27 जनवरी 2022 को शेयर का भाव सेशन के दौरान 484.60 रुपये रहा. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को आगे 19 फीसदी का बेहतर रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में अगर शेयर का रिटर्न देखें, तो करीब 36 फीसदी रहा है. हालांकि, बीते पांच दिन में शेयर में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है. 

Leave a comment