पहचान पत्र देने से पहले मतगणना अभिकर्ताओं के इतिहास खंगालेगी पुलिस, विजय जुलूस पर भी रोक

निर्वाचन आयोग ने चुनाव परिणाम के बाद विजय जुलूस पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। मतगणना के दिन शराब की दुकाने भी बन्द रखने के निर्देश दिए हैं। 

देश के जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, उनकी मतगणना 10 मार्च को होने जा रही है। निर्वाचन आयोग ने इस दिन शांति पूर्वक मतगणना के लिए नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को ये निर्देशित किया है कि राजनीतिक दलों को मतगणना अभिकर्ताओं के नामों के विषय मे पहले उनका पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाएगा कि उनका कोई आपराधिक इतिहास तो नहीं है। पुलिस की पड़ताल के बाद ही उन्हें पहचान पत्र जारी किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग ने चुनाव परिणाम के बाद विजय जुलूस पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, साथ ही मतगणना स्थल के बाहर भी धारा 144 लगा कर समर्थकों की भीड़ न लगने देने की हिदायत जारी की है। यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में मतगणना के दिन शराब की दुकाने भी बन्द रखने के निर्देश दिए हैं।

Leave a comment