डायरेक्टर करण जौहर अपनी नई फिल्म बेधड़क में तीन नए चेहरे लॉन्च कर रहे हैं। इस तिकड़ी में जो नए चेहरे नजर आने वाले हैं वो है- शनाया कपूर, लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा। इससे पहले धर्मा प्रोडक्शन, स्टूडेंट ऑफ द ईयर में एक तिकड़ी लॉन्च कर चुका है। बेधड़क का पोस्टर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फिर नेपोटिज्म का बखेड़ा खड़ा होने लगा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने शनाया कपूर को लॉन्च करने के लिए करण जौहर को ट्रोल किया है।
ये है नए चेहरे: शनाया कपूर इस फिल्म में लीड रील में है। वह बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्माता संजय कपूर और महीप संधू की बेटी है। शनाया अपने पिता के जैसे ही फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती है। शनाया कपूर के चाचा अनिल कपूर और बोनी कपूर बॉलीवुड के जाने माने चेहरे हैं। 22 साल की शनाया बेधड़क के साथ अपना एक्टिंग करियर शुरू कर रही है। एक्टिंग से पहले शनाया एक टीवी ऐड और गुंजन सक्सेना फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी है।
लक्ष्य लालवानी: लक्ष्य लालवानी इस दौर के उभरते हुए अभिनेता और मॉडल है। वह दिल्ली के एक मिडिल क्लास परिवार से तालुल्क रखते हैं। उनके पिता रोमेश लालवानी एक बिजनेसमैन है। लक्ष्य इंडियन आर्मी में जाना चाहते थे। लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर चुना। लक्ष्य ने टीवी सीरियल Warrior High 2015 से अपनी यात्रा शुरू की। इसमें उन्होंने पार्थ का किरदार निभाया। फिर उन्हें नई टीवी सीरियल अधूरी कहानी हमारी में काम करने का मौका मिला। इसमें उन्होंने युवराज माधव की भूमिका निभाई।
गुरफतेह परिजादा: गुरफतेह पेशे से एक मॉडल और एक्टर है। चंडीगढ़ से तालुल्क रखने वाले गुरफतेह ने मुंबई के जेफ गोल्डबर्ग स्टूडियों से एक्टिंग का डिप्लोमा किया है। गुरफतेह बेधडक फिल्म में अंगद के रोल में नजर आएगे। गुरफतेह साल 2020 की फिल्म गिल्टी में कियारा आडवाणी के साथ नजर आ चुके हैं। परिजादा रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगे।


