पुलिस को मौके से 5 लाख 60 हजार रुपये नगद, लाखों रुपये के सट्टे के कारोबार की पर्चियां मिली।
ग्वालियर । ग्वालियर की कंपू थाना पुलिस ने एक ऐसे परिवार के खिलाफ कार्यवाही की है जिसने सट्टा खिलाना पारिवारिक व्यवसाय बना रखा है। पुलिस की दबिश के बावजूद ये परिवार बच कर निकल जाता था, पिछली बार तो पुलिस पर हमला भी कर दिया था लेकिन इस बार पुलिस ने इस परिवार पर दबिश देते हुए लाखों रुपये नगद, लाखों की पर्चियां, तीन पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। सीएसपी विजय भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपू थाना क्षेत्र में गुल्लो बाई ने सट्टे को पारिवारिक व्यवसाय बना लिया था, ये परिवार लम्बे समय से ये गैरकानूनी काम कर रहा है। पिछली बार दबिश के दौरान इस परिवार ने पुलिस टीम पर हमला किया था। उन्होंने बताया कि आज इनके खिलाफ योजना बनाकर पुलिस ने दबिश दी जिसमें गुल्लो बाई की बेटी गीता, गीता का पति सुरेश बाथम, गीता की बेटी नेहा, गीता का बेटा विक्कू और एक अन्य विशाल मौके पर मिले जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को मौके से 5 लाख 60 हजार रुपये नगद, लाखों रुपये के सट्टे के कारोबार की पर्चियां मिली। पुलिस ने जब तलाशी ली तो पुरुषों के कब्जे से 32 बोर अवैध पिस्टल और कट्टे मिले और जिंदा राउंड भी मिले। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।


