रुझानों में UP में योगी सरकार, सपा को 120+ सीटों पर बढ़त; उत्तराखंड में BJP आगे

लखनऊ/देहरादून. 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की वोटों की काउंटिंग जारी है। उत्तरप्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 260+ सीटों पर बढ़त है, सपा 130+ सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 2 और बीएसपी 1 सीट पर आगे चल रही है। 70 सीटों वाले उत्तराखंड में बीजेपी को 41 सीटों और कांग्रेस को 26 सीटों पर बढ़त दिख रही है।

LIVE Updates

UP

  • फाजिलनगर में सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य आगे चल रहे हैं।
  • नोएडा से बीजेपी उम्मीदवार और राजनाथ सिंह के बेटे पंकज आगे चल रहे हैं।
  • मैनपुरी की करहल सीट से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं। अखिलेश ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था।
  • वाराणसी से बीजेपी के सभी 6 उम्मीदवारों को बढ़त है।
  • सिराथू सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगे चल रहे हैं।
  • गोरखपुर सदर सीट से योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं।
  • यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू पीछे चल रहे हैं।
  • रामपुर से सपा के आजम खान आगे चल रहे हैं।

उत्तराखंड

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (बीजेपी, खटीमा सीट) और कांग्रेस नेता हरीश रावत पीछे चल रहे हैं। रावत पूर्व मुख्यमंत्री हैं।

यूपी में 2017 चुनाव में ये स्थिति

पार्टीसीट मिलींवोट %
बीजेपी31240
सपा4722
बसपा1922.4
अपना दल91
कांग्रेस76.3
निर्दलीय32.6
अन्य65.7
नोटा वोट7 लाख 57 हजार 643 

ऐसा रहा एग्जिट पोल: एग्जिट पोल में बीजेपी के सत्ता में वापसी की बात कही गई थी। 9 एजेंसीस के सर्वे में बीजेपी को 200 से ज्यादा सीट मिलने का अनुमान जताया था। सपा को भी 150+ सीटें मिलने की बात कही गई।वहीं, देशबंधु के एग्जिट पोल में कहा गया कि यूपी में समाजवादी पार्टी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 4-पीएम और द पॉलिटिक्स डॉट इन के सर्वे का अनुमान है कि राज्य में इस बार अखिलेश यादव सरकार बनाने में कामयाब हो जाएंगे। सर्वे के मुताबिक, समाजवादी पार्टी को 238 सीटें मिल सकती हैं, वहीं बीजेपी के खाते में 157 सीटें जाएंगी। 

अनुमानों में उत्तराखंड में बीजेपी की वापसी: 14 फरवरी को उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई।  न्यूज 24 और टुडेज चाणक्य के एनालिसिस में उत्तराखंड में बीजेपी दोबारा सत्ता में काबिज होते दिखी। न्यूज 24 और टुडेज चाणक्य के एनलासिस के मुताबिक, 52 फीसदी लोगों का मानना है कि उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन नहीं होना चाहिए। यानी 50 फीसदी से ज्यादा लोग चाहते हैं कि पुष्कर धामी की सत्ता में वापसी हो। 41 फीसदी लोग सत्ता में परिवर्तन की बात कर रहे हैं। उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर कुल 632 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्‍य आजमा रहे हैं। 

कांग्रेस की कवायदमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एग्जिट पोल के नतीजों के उलट कांग्रेस अपने इंटरनल सर्वे के आधार पर पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में सरकार बनाने के लिए एक्टिव हो गई है। सर्वे में दावा किया गया है कि इन तीनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

इसके साथ ही कांग्रेस ने पिछले अनुभवों के आधार पर अपने विधायकों को किसी भी तरह दूसरे पाले में जाने से बचाने की कवायद भी तेज कर दी है। इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तराखंड, अजय माकन को पंजाब और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को गोवा में विधायकों को संभालने का जिम्मा सौंपा गया है। प्लानिंग तो यहां तक है कि जरूरत पड़े तो विधायकों को एयरलिफ्ट करके हॉर्स ट्रेडिंग से बचा लिया जाए।

Leave a comment