कराची. पाकिस्तान का पेशावर 4 मार्च को आत्मघाती धमाके से दहला। यहां जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद के अंदर धमाका हुआ। ये घटना कोचा रिसालदार इलाके के ख्वानी बाजार की है। जानकारी के मुताबिक, इस बम धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल है। घायलों का लेडी रीडिंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
पुलिसकर्मियों को मारी गोली: पेशावर के CCPO (Capital City Police Officer) इजाज अहसान ने धमाके की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि धमाके में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक शहर के किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने एक मस्जिद में घुसने की कोशिश की। यहां पहरेदारी कर रहे पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की। जिसमें एक पुलिसकर्मी मारा गया। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। मस्जिद में लोगों को निशाना बनाकर आत्मघाती धमाका किया गया।
किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। प्रत्यदर्शियों में से एक शयान हैदर भी उस वक्त मस्जिद में प्रवेश कर रहे थे, जब उसमें भीषण धमाका हुआ। जिसकी वजह से वह सड़क पर जाकर गिर गए। उन्होंने बताया कि मैंने अपनी आंखें खोली और हर तरफ धूल और शव बिखरे पड़े थे।


