ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाथ में थामी झाड़ू, कही बड़ी बात

सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर को हम सब ऐसे चमका दें कि कि हम कुर्सियों पर नहीं, मंच पर नहीं बल्कि सड़क पर बैठ सके। 

लोकमतसत्याग्रह /ग्वालियर । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शनिवार को अपने हाथ में झाड़ू थाम ली। चौंकिए नहीं, सिंधिया ने कोई पार्टी नहीं बदली उन्होंने स्वछता का सन्देश देने के लिए झाड़ू उठाई और ग्वालियर के एक वार्ड में सफाई की। दर असल ग्वालियर नगर निगम द्वारा आज 12 मार्च 2022 को स्वच्छता महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम महाराज बाडे पर आयोजित किया गया जिसमें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ,ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सिंधिया ने स्वच्छता महोतसव की शुरुआत की और हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता दौड़ और रथों को रवाना किया।  सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर हमारा घर है, ग्वालियर हमारी माटी है ग्वालियर हमारी धरोहर है, जिस तरह से हम अपने मन अपने दिल को स्वच्छ करते हैं अपने घर को स्वच्छ रखते हैं ये सड़कें हमारी हैं ये नालियां हमारी हैं।  वही स्वच्छ्ता यहाँ भी दिखनी चाहिए। उन्होंने लोगों से कचरे को कचरा गाड़ी में डालने और अलग अलग डब्बों में डालने की अपील की। सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर को हम सब ऐसे चमका दें कि कि हम कुर्सियों पर नहीं, मंच पर नहीं बल्कि सड़क पर बैठ सके।  सफाई के मामले में ग्वालियर की पहचान प्रदेश ही  विश्व में होनी चाहिए। मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सिंधिया वार्ड 58 पहुंचे यहाँ उन्होंने हाथ में झाड़ू उठाकर सफाई की और लोगों को स्वच्छता का सन्देश दिया। सिंधिया की तरह ही अन्य अतिथि भी ग्वालियर नगर निगम के अलग अलग वार्डों में गए और उन्होंने वहां झाड़ू लगाकर स्वच्छता का सन्देश दिया।

Leave a comment