उत्तराखंड के भावी नेतृत्व पर मंथन, भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा से की मुलाकात

खबर है कि दोनों प्रमुख नेताओं के साथ पार्टी सांसदों ने उत्तराखंड के नए नेता के बारे में भी विचार-विमर्श किया। उत्तराखंड सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, इस विषय में शीर्ष नेतृत्व जो भी निर्णय लेंगे वह सभी को मान्य होगा।

उत्तराखंड में भाजपा को मिली शानदार जीत के बाद आज पार्टी के सांसदों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की। केंद्र में राज्यमंत्री अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल, सांसद माला राज लक्ष्मी, अजय टम्टा, तीर्थ सिंह रावत, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल और अनिल बलूनी राज्य के संगठन प्रभारी दुष्यंत गौतम के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। सभी ने उत्तराखंड में बीजेपी की जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया। इससे पहले सभी सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी।खबर है कि दोनों प्रमुख नेताओं के साथ पार्टी सांसदों ने उत्तराखंड के नए नेता के बारे में भी विचार-विमर्श किया। उत्तराखंड सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, इस विषय में शीर्ष नेतृत्व जो भी निर्णय लेंगे वह सभी को मान्य होगा। दिल्ली में विचार-विमर्श का दौर अंतिम चरण में है।

राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी पर्यवेक्षक

भाजपा हाईकमान ने उत्तराखंड में बनने वाली सरकार के लिए नेता चुनने के लिए राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी को पर्यवेक्षक के रूप में भेजने का फैसला किया है। पहले धर्मेंद्र प्रधान और पीयूष गोयल के आने की चर्चा थी। होली बाद यह तय हो जाएगा कि उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन होगा। दोनों नेताओं को पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी हाईकमान द्वारा देहरादून भेजा जा रहा है।पर्यवेक्षक के नाम बदले जाने पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गयी है कि मुख्यमंत्री के रूप में किसका पलड़ा भारी हो रहा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सुबह यह बयान दिया था कि 20 मार्च को सम्भवतः बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। उधर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने विधानसभा भंग करते हुए अंतरिम स्पीकर के रूप में वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत का मनोनयन किया है।

Leave a comment