ग्वालियर न्यूज़ : जब, मैं जिंदा हूँ कहते हुए बुजुर्ग महिला पहुंची एसपी के पास 

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर । ग्वालियर  में दबंगई के एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे।  यहां भू माफिया ने एक 70 साल की बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर उसके फर्जी दस्तावेज बनवाकर उसकी जमीन अपने नाम करा ली।  अब कागजों में मृत बुजुर्ग महिला खुद को जिंदा प्रमाणित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रही है। ग्वालियर एसपी अमित सांघी के पास पहुंची बुजुर्ग महिला नारायणी देवी ने एसपी को बताया कि वो पहले भी आपके ऑफिस आ चुकी है लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की।  महिला ने बताया कि उसके क्षेत्र के हलका नंबर के पटवारी ने साठगांठ कर उसकी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर दिए और उसे मारा घोषित कर जमीन हड़प ली। बुजुर्ग महिला ने एसपी से कहा कि मैं आपके सामने जिंदा खड़ी हूँ लेकिन कागजों में मर गई हूँ तो कोई मेरी बात पर भरोसा नहीं कर रहा।एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि एसपी अमित सांघी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गोले का मंदिर थाने को एफआईआर करने के निर्देश दिए जिसके बाद मामला दर्ज कर जाँच में ले लिए गया है।

Leave a comment