लोकमतसत्याग्रह/जबलपुर । जबलपुर के एमआरफोर इलाके में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब बाइक सवार दो युवकों ने एक स्पा सेंटर के बाहर बम फेंककर सनसनी मच गई हालांकि इस घटना में किसी भी तरह की जन हानि नहीं हुई पर अज्ञात आरोपियों द्वारा बम फेंकने से हड़कंप मच गया इधर घटना के बाद यादव कॉलोनी पुलिस चौकी मौके पर पहुंचीऔर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक उखरी एमआरफोर रोड स्थित स्पा सेंटर में के बाहर बाइक सवार दो युवक पहुँचे और स्पा सेंटर की दीवार में सुअरमार बम फेंककर फरार हो गए, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद प्रकरण को जांच में लेते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी, लार्डगंज थाना पुलिस के अनुसार एमआरफोर रोड के एक स्पा सेंटर में स्कूटी सवार दो युवको ने बम फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की है, दो युवक बाइक से पहुँचे जिसमें एक युवक ने जेब से सुअर बम निकालकर एक के बाद एक दो बम फेंके और फरार हो गए, घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है, स्पा सेंटर के बाहर बम फेंकने का मकसद क्या था पुलिस इसका पता लगा रही है।


