अचानक किए गए इस हमले में दो चार लोगों को मामूली चोट आई है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटना के पीछे अलगाव पैदा करना मकसद हो सकता है
कनाडा में एक हैरान करने वाली घटना का समाचार सामने आया है। इसमें एक आदमी को पुलिस ने मस्जिद में कुल्हाड़ी लेकर घुसने और वहां मौजूद लोगों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि यह कृत्य नफरत फैलाने के इरादे से किया गया था। टोरंटो की एक मस्जिद में गुपचुप जा घुसे इस व्यक्ति के पास कुल्हाड़ी के अलावा भालुओं को भगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बीयर स्प्रे भी था। यह घटना दो दिन पूर्व की बताई जा रही है। कुल्हाड़ी से लैस 24 साल के इस युवक ने मस्जिद में मौजूद नमाजियों पर हमला तो किया लेकिन उसके इस हमले में में किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई।
टोरंटो के उपनगर मिसिसागा की उस मस्जिद में जिस युवक ने घुसकर वहां मौजूद लोगों पर हमला बोला था उसे पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि कहीं इस घटना के पीछे कोई बड़ा मकसद तो नहीं था।
पुलिस के अनुसार, टोरंटो के उपनगर मिसिसागा की दर—अल—तौहीद मस्जिद में जिस युवक ने घुसकर वहां मौजूद लोगों पर हमला बोला था उसे पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि कहीं इस घटना के पीछे कोई बड़ा मकसद तो नहीं था। आरोपी के पास कुल्हाड़ी और बीयर स्प्रे होना भी हैरानी पैदा कर रहा है। बहरहाल, अचानक किए गए इस हमले में दो चार लोगों को मामूली चोट आई है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटना के पीछे अलगाव पैदा करना मकसद हो सकता है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो ने मस्जिद पर हमले की इस घटना की निंदा की है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा इसे हैरान—परेशान करने वाला बताया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं इस हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिसकी कनाडा में कोई जगह नहीं है’। घटना की टोरंटो के महापौर और ओंटारियो के प्रांतीय प्रधानमंत्री सहित अनेक नामी लोगों ने निंदा की है। मस्जिद के इमाम इब्राहिम हिंद ने नमाजियों के साहस की तारीफ करते हुए एक ट्वीट में लिखा, ‘हमारा समुदाय कभी नहीं टूटेगा, हम डरेंगे नहीं’।


