राज्य शासन की बड़ी तैयारी! मध्य प्रदेश में जल्द फिर शुरू होगी ये योजना, ऐसे मिलेगा लाभ

बेहतर सुझावों को समिति के माध्यम से राज्य शासन (MP Government) को प्रस्तुत किए जायेंगे।

लोकमतसत्याग्रह/भोपाल । मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना  फिर से शुरू होने जा रही है, इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है। गुरूवार को  मंत्रियों गठित समिति की दूसरी बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में जनता से प्राप्त सुझावों पर चर्चा की गई और जल्द ही इन्हें राज्य शासन  को भेजा जाएगा।मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को प्रभावी तरीके से पुन: शुरू करने के लिये गठित मंत्री समूह की दूसरी बैठक मंत्रालय में हुई। संस्कृति और पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर और उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  भारत सिंह कुशवाह बैठक में उपस्थित रहे। राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत वर्चुअली जुड़े। इसके पूर्व 18 मार्च 2022 को पहली बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी शामिल रहे।दोनो बैठकों में योजना को अधिक प्रभावी एवं लाभकारी बनाने के लिए जनता से प्राप्त सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई। आमजन से mp.mygov.in पोर्टल पर सुझाव आमंत्रित किये गए थे। बेहतर सुझावों को समिति के माध्यम से राज्य शासन (MP Government) को प्रस्तुत किए जायेंगे।बता दे कि 2012 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 60 वर्ष से ज्यादा आयु वाले नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत देश में उपलब्ध सभी तीर्थ स्थलों में से किसी एक तीर्थ स्थल पर निशुल्क तीर्थ यात्रा सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जाती है। वही तीर्थ यात्रा करने वाले नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं जैसे कि खाने-पीने की सामग्री, रुकने की व्यवस्था आदि भी उपलब्ध करवाई जाती है। Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2022 के अंतर्गत वह सभी नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष से ऊपर है या फिर 60% से ज्यादा विकलांग है वह अपने साथ अपनी देखभाल के लिए एक सहायक को भी ले जा सकते हैं।

श्रमिको के बच्चों को भी मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ

मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत समस्त श्रमिकों, जिनके बच्चे उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं तकनीकि शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत है, ऐसे श्रमिकों के पुत्र/ पुत्री को मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना में नि:शुल्क शिक्षा का लाभ दिया जायेगा।नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल http://scholarshipportal.mp.nic.in पर शीघ्र आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a comment