विदिशा की महिला ने खून से बना दी “द कश्मीर फाइल्स” के कलाकारों की पेंटिंग

बांसकुली निवासी मंजू सोनी ने कश्मीरी पंडितों के बलिदान को याद करते हुए अपने खून से पेटिंग बनाने का निर्णय लिया। महिला ने खून से कश्मीर फाइल्स फिल्म के पात्रों को कैनवस पर उकेरा है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

 द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद एक महिला इतनी भावुक हो गई कि पहले तो वह फिल्म में देखकर काफी देर तक रोई, इसके बाद कश्मीरी पंडितों के बलिदान को याद करते हुए अपने खून से पेंटिंग बनाने का निर्णय लिया। महिला ने खून से फिल्म के पात्रों को कैनवस पर उकेरा है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। सोशल मीडिया पर पेटिंग देखकर फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने महिला से बात करने की इच्छा जाहिर की है।बांसकुली निवासी मंजू सोनी फाइन आर्ट का इंस्टीट्यूट चलाती हैं। वे करीब 25 वर्ष से बच्चों को पेंटिंग और ड्राइंग सिखाने का काम कर रही हैं। मंजू सोनी ने फिल्म द कश्मीर फाइल को देखकर अपने ही खून से फिल्म का पूरा पोस्टर बना दिया।
मंजू बताती हैं कि द कश्मीर फाइल्स की खूब चर्चा सुनी थी तो इस फिल्म को देखने का मन भी खूब था। जब फिल्म को देखा तो दिल-दिमाग के तार पूरी तरह खिंच से गए और कुछ अलग करने का मन हुआ। पेंटिंग्स तो हजारों बना चुकी हूं, लेकिन इस फिल्म में जो देखा उससे कुछ नया करने का विचार आया। बस क्या था, करीब 10 मिली अपना रक्त निकलवाया और 6 घंटे की मेहनत के बाद द कश्मीर फाइल्स के सात प्रमुख किरदारों को शीट पर उकेरकर उसके पोस्टर का रूप दे दिया। यह जुनून ही था जो ऐसा करा गया।
मंजू सोनी ने बताया कि भोपाल के नूतन कॉलेज से पेंटिंग-ड्राइंग में एमए की डिग्री ली और कई सारे बच्चों को यह कला सिखाई भी है। अब वे फाइन आट्र्स की कक्षाएं चलाती हैं। मंजू का यू-टूयब चैनल है। वे कहती हैं कि मैंने हजारों पेंटिंग बनाईं लेकिन इस एक पेंटिंग बनाने से जो सुकून मिला है, उसको शब्दों में कह पाना संभव नहीं है। इससे पहले मुझे खुद नहीं मालूम था कि खून से बनाई पेंटिंग कैसी होगी, कैसा कलर और चित्रण होगा, लेकिन जब बनी तो सबके सामने है।

Leave a comment