नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों के साथ अपनी ‘परीक्षा पे चर्चा’ बातचीत में यह सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है कि छात्र आगामी बोर्ड और एंट्रेंस परीक्षाओं को आराम से दें। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। इस प्रोग्राम के जरिये मोदी स्टूडेंट्स को एग्जाम और करियर से संबंधित टिप्स देते हैं।
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, “हर युवा जिस बातचीत का इंतजार कर रहा है वह 1 अप्रैल, 2022 को आयोजित होने जा रही है। पीएम मोदी जी से सलाह लें, सलाह लें, तनाव, घबराहट और परीक्षा के ब्लूज़ को दूर करने के लिए प्रो टिप्स सीखें। पीपीसी 2022 के लिए 12.12 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस वर्ष के पीपीसी के लिए 2.71 लाख से अधिक शिक्षकों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है।
पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा 2018 से प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, जहां प्रधानमंत्री छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत करने के लिए लाइव होते हैं। यह प्रोग्राम देश में परीक्षा के मौसम की शुरुआत पर आयोजित किया जाता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सहित कई बोर्ड 26 अप्रैल से टर्म 2 बोर्ड परीक्षा आयोजित करेंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन सहित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा भी अप्रैल में आयोजित की जाएगी।


