नो बॉल ने तोड़ा विश्व कप का सपना, आखिरी बॉल पर साउथ अफ्रीका से हारी टीम इंडिया

क्राइस्टचर्च. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। इसकी वजह रही एक नो बॉल, अगर आखिरी ओवर में दीप्ति शर्मा ने नो बॉल नहीं डाली होती तो शायद मैच का नतीजा कुछ और होता। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के हाथों रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। 

विकेट मिला लेकिन नो बॉल निकली: आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। पांचवी गेंद पर दीप्ति शर्मा ने प्रीज को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराया लेकिन यही गेंद, नो बॉल हो गई। इसके बाद आखिरी दो गेंदों में दक्षिण अफ्रीका ने दो रन बनाकर मैच जीत लिया।

स्मृति, शैफाली और मिताली की फिफ्टीभारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 275 रन का टारगेट दिया था। ओपनर स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा और कप्तान मिताली राज ने फिफ्टी लगाई। मंधाना ने 71, शैफाली ने 53 और मिताली ने 68 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने भी 48 रन का योगदान दिया।

साउथ अफ्रीका की प्रीज प्लेयर ऑफ मैच: 275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 14 रन पर ही पहला विकेट गिर गया। ली रन आउट हो गईं। इसके बाद लौरा और लारा के बीच 125 रन की साझेदारी हुई। मिडिल ऑर्डर में प्रीज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। प्रीज ने 52 रन बनाए। प्रीज प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।

Leave a comment