मध्य प्रदेश में रह रहे कश्मीरी पंडितों को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान

मध्य प्रदेश में रह रहे कश्मीरी पंडित भाईबहन अगर वापस कश्मीर जाना चाहते हैं तो वह गृह विभाग को सूचित करें।

लोकमतसत्याग्रह/ भोपाल । मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है।फिल्म द कश्मीर फाइल्स फिल्म में कश्मीरियों के दिखाए गए दर्द के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐलान किया है कि मध्य प्रदेश में रह रहे कश्मीरी पंडित भाई-बहन अगर वापस कश्मीर जाना चाहते हैं तो वह गृह विभाग को सूचित करें।सरकार‌ उनकी वापसी सुनिश्चित कराने के साथ-साथ भेजने की व्यवस्था भी करेगी।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म नहीं देखने की बात कहने वाले कांग्रेस ‌सांसद विवेक तन्खा जी से निवेदन है कि वह मध्य प्रदेश में रह रहे उन कश्मीरी पंडितों की सूची उपलब्ध करा दें जो वापस जाना चाहते हैं।इस ट्वीट को उन्होंने विवेक तन्खा को भी टैग किया है और हैगटेग #TheKashmirFiles का इस्तेमाल किया है।मीडिया से चर्चा करते हुए हुए गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह कश्मीरी विस्थापितों के साथ है अगर वह यहां से वापस कश्मीर जाना चाहेंगे तो सरकार उनकी पूरी मदद करेगी । उनको कश्मीर पहुचाने तक कि व्यवस्था की जाएगी वह ओर जो सहायता सरकार से चाहेंगे वो उनको दी जाएगी। इस मामले में राजनीति नही होनी चाहिए। यह मानव सेवा व संवेदनाओं का मामला है इसके लिए सभी को सकारात्मक दृटिकोण रखना चाहिए।
गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के कश्मीरी पंडितों को लेकर दिए बयान पर कहा कि तन्खा जी कश्मीरी प्रदेश में रह रहे कश्मीरी पंडितों की सूची उप्लब्ध करा दे हम उनकी पूरी सहायता करेंगे।

Leave a comment