जम्मू-कश्मीर: बडगाम से लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार, चीनी पिस्तौल और 32 गोलियां बरामद

जम्मू—कश्मीर पुलिस दहशतगर्दों के खिलाफ लगातर अभियान छेड़े हुए है। इसी कड़ी में बडगाम पुलिस ने लश्कर—ए—तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम से लश्कर—ए—तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया। गिरफ्तार किए आतंकी दक्षिण कश्मीर के रहने वाले हैं और पिछले साल से सक्रिय थे।

बडगाम पुलिस के अनुसार 62 आरआर सेना के साथ संयुक्त अभियान में लश्कर के दो आतंकवादियों को सुनेरगुंड इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान शोपियां के वसीम अहमद गनई और इकबाल अशरफ शेख के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उनके पास से प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा की आपत्तिजनक सामग्री, एक चीनी पिस्टल, दो पिस्टल मैगजीन, पिस्तौल की 12 गोलियां और एके-47 की 32 गोलियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a comment