विल स्मिथ बेस्ट एक्टर, प्रजेंटर ने वाइफ का मजाक उड़ाया तो मंच पर थप्पड़ जड़ा

लॉस एंजिल्सयहां के डॉल्बी थिएटर में 28 मार्च को 94वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमेनी चल रही थी | सेरेमनी में यूक्रेन के सपोर्ट में 2 मिनट का मौन रखा गया। अपील की गई कि जो मदद करने के काबिल हैं, वो आगे आएं और यूक्रेन का सपोर्ट करें।

भारतीय एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की ‘आर्मी ऑफ द डेड’ को फैंस च्वाइस अवॉर्ड मिला। वहीं, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में ‘द समर ऑफ सोल’ को ऑस्कर मिला है। इस कैटेगरी में भारत की फिल्म राइटिंग विद फायर की ऑफिशियल एंट्री हुई थी। हालांकि यह फिल्म अवॉर्ड जीतने में सफल नहीं रही। इस फिल्म को रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने डायरेक्ट किया था।

विल स्मिथ बने बेस्ट एक्टरकिंग रिचर्ड के लिए विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। अवॉर्ड लेते हुए स्मिथ इमोशनल हो गए। इसमें एक पिता रिचर्ड विलियम्स की कहानी है, जिसने अपनी बेटियों के जन्म से पहले ही 78 पेज का उनका पूरा करियर प्लान लिख लिया था। फिल्म के निर्देशक रीनाल्डो मारकस ग्रीन और इसे जैक बैलिन ने लिखा। विल स्मिथ का ये पहला ऑस्कर अवॉर्ड है।

सेरेमनी में तनातनी: विल स्मिथ ने प्रजेंटर क्रिस रॉक को मुक्का मार दिया। प्रजेंटर क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी के बालों के बारे में कमेंट किया था, जिस पर विल को गुस्सा आ गया। वे मंच पर गए और रॉक को मुक्का जड़ दिया।

असल में क्रिस रॉक ने फिल्म G.I. Jane को लेकर विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ (का मजाक उड़ाया। उन्होंने जेडा के गंजेपन पर कमेंट करते हुए कहा कि जेडा इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार नहीं कर सकतीं, क्योंकि फिल्म में लीड एक्ट्रेस का लुक बाल्ड (गंजा) था, जबकि जेडा ने Alopecia नाम की गंजेपन की बीमारी की वजह से हटवाए। पत्नी का यूं मजाक बनना विल को पसंद नहीं आया और उन्होंने चलते शो में क्रिस को मुक्का मारकर अपनी नाराजगी भी जता दी। 

Leave a comment