MP कॉन्स्टेबल भर्ती के रिजल्ट में धांधली के आरोप, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

भोपाल. PEB ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा-2020  आयोजित कराई थी। हाल में इसका रिजल्ट जारी किया गया था। कैंडिडेट्स इस परीक्षा में धांधली के आरोप लगा रहे हैं। स्टूडेंट्स लगातार इसे व्यापमं पार्ट-2 बताकर जांच की मांग कर रहे थे। सरकार ने अब इस परीक्षा की जांच के आदेश दिए हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट एक ही बार आया है। बहुत स्पष्ट रिजल्ट आया है। उसमें पहले और बाद की बात न करें। अगर इसके रिजल्ट में किसी ने कूट रचित (फर्जीवाड़ा) किया है, या वो कूटरचित होगा ही क्योंकि रिजल्ट एक ही बार जारी हुआ है, अगर ऐसा है तो हमें इसकी जानकारी दें। इस विषय में कैंडिडेट्स की शिकायत के बाद मैप आईटी के सहयोग से पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Leave a comment