स्पोर्ट्स- जापान की नाओमी ओसाका मियामी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने अमेरिका की एलिसन रिस्के को शिकस्त दी। ओसाका ने रिस्के को 6-3, 6-4 से हराया। पिछले एक साल में ये सिर्फ दूसरा मौका है जब ओसाका किसी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। क्वार्टर फाइनल में ओसाका का मुकाबला डेनियल कोलिन्स से होगा। इससे पहले ओसाका जनवरी में मेलबर्न में एक टूर्नामेंट के अंतिम आठ में पहुंचीं थीं। पिछले साल भी उन्होंने मियामी ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। ओसाका ने कहा कि ये उनके जीवन के सबसे अच्छे वक्त में से एक है।
2 जीत के बाद नंबर-1 बनेंगे मेदवेदेव: डेनिल मेदवेदेव वर्ल्ड टेनिस रैंकिंग में नंबर वन बनने से सिर्फ दो जीत दूर हैं। अगर वे मियामी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच जाते हैं तो वे नोवाक जोकोविच को पीछे छोड़कर नंबर-1 बन जाएंगे। मियामी ओपन में मेदवेदेव ने तीसरे राउंड में स्पेन के मार्टिनेज को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। अब मेदवेदेव का मुकाबला अमेरिकी खिलाड़ी जेनसन ब्रूक्सबी से होगा। जिन्होंने तीसरे सेट में 0-4 से पिछड़ने के बावजूद रॉबर्टो को 6-3, 5-7, 6-4 से मात दी थी।


