दिग्विजय सिंह ने केन्द्र सरकार से की ये बड़ी मांग, बोले-जल्द फैसला लें

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि अब जबकि भारत में ऑफ लाइन कक्षाएं (offline) शुरू हो गई हैं, भारत सरकार को 5-11 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए तुरंत निर्णय लेना चाहिए।

लोकमतसत्याग्रह/भोपाल । कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के बावजूद दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन कोई न कोई नए वेरिएंट चिंता बढ़ा रहा हैं। हाल ही में कोरोना वायरस के डेल्टा और ओमीक्रोन से बने नया वेरिएंट डेल्टाक्रॉन ने टेंशन बढ़ा दी है। इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केन्द्र सरकार से बड़ी मांग की है, की जल्द ही 5 से 11 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण को हरी झंडी दिखाए। मध्य प्रदेश दिग्विजय सिंह ने आज बुधवार 30 मार्च 2022 को एक के बाद एक कई ट्वीट किए है और स्कूलों और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए जल्द मोदी सरकार को वैक्सीनेशन पर फैसला लेने को कहा है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि अब जबकि भारत में ऑफ लाइन कक्षाएं (offline) शुरू हो गई हैं, भारत सरकार को 5-11 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए तुरंत निर्णय लेना चाहिए।यह प्रभावी और सुरक्षित साबित हुआ है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है  कि विभिन्न देशों में नए संस्करण के बढ़ने के साथ, स्कूल जाने वाले बच्चों का टीकाकरण कराना सुरक्षित होगा क्योंकि इससे बीमारी के संचरण को कम करने में एक सुरक्षा परत जुड़ जाएगी।भारत सरकार को तुरंत निर्णय लेना चाहिए और 5-11 आयु वर्ग में COVID टीकाकरण को मंजूरी देनी चाहिए क्योंकि अब कोई भी स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं नहीं दे रहा है।

Leave a comment