ग्वालियर न्यूज़:  निजी स्कूलों की मनमानी, विभाग को नहीं दे रहे फीस और किताबों की जानकारी

प्राइवेट स्कूल संचालक किस क्लास की कितनी फीस अभिभावकों से वसूल रहे हैं, वह इसकी जानकारी देने में आनाकानी कर रहे

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियरदो साल बाद स्कूलों में आफलाइन क्लास शुरू होते ही निजी स्कूल संचालक मनमानी पर उतर आए हैं। प्राइवेट स्कूल संचालक किस क्लास की कितनी फीस अभिभावकों से वसूल रहे हैं, वह इसकी जानकारी देने में आनाकानी कर रहे हैं। इसको लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के आदेश को भी स्कूल संचालकों ने दरकिनार कर दिया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी स्कूल संचालकों को फीस और किताबों की जानकारी देने के आदेश पिछले दिनों जारी किए थे। कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किए गए थे जिसके तहत जिले में संचालित एमपी बोर्ड से संबद्ध प्राइवेट और सीबीएसई के स्कूलों को प्रत्येक कक्षा की फीस और प्रत्येक कक्षा की पुस्तकों की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को देनी थी। जिले में करीब ऐसे करीब 500 प्राइवेट स्कूल और 80 सीबीएसई स्कूल संबद्ध हैं।


कलेक्टर के आदेश के बाद अभी तक सिर्फ 52 स्कूलों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को फीस और किताबों की जानकारी भेजी है। उल्लेखनीय है कि स्कूलों में नया शिक्षण सत्र एक अप्रैल से शुरू हो चुका है और क्लासें गत सोमवार से शुरू हुई हैं। ऐसे में स्कूलों से मिली सूची लेकर अभिभावक विभिन्न दुकानों पर पहुंच रहे हैं। दुकानदार भी सिर्फ उन्हीं को किताबें दे रहे हैं, जो पूरा का पूरा सेट खरीद रहे हैं, जबकि जिला प्रशासन द्वारा साफ निर्देश दिए गए हैं कि अभिभावक जितनी किताबें खरीदना चाहें, उन्हें उतनी ही किताबें दी जाएं। ये आदेश भी फिलहाल हवा-हवाई ही साबित हो रहे हैं। इसके चलते अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ भी बढ़ गया है। जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी का कहना है कि फीस और किताबों की जानकारी सभी स्कूलों द्वारा अभी तक नहीं भेजी गई है। जिन स्कूलों ने जानकारी नहीं भेजी हैं, उन्हें नोटिस भेजकर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a comment