दुनिया के कुल केला उत्पादनों में भारत की हिस्सेदारी करीब 25 फीसदी है। आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश देश के केले उत्पादन में 70 फीसदी से ज्यादा का योगदान करते हैं
भारत से जल्द ही कनाडा को केले और बेबी कॉर्न का एक्सपोर्ट शुरु होगा। कनेडियन अथॉरिटी ने भारत से इन कृषि उत्पादों के एक्सपोर्ट को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी है।नेशनल प्लांट प्रोटेक्शन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया और कनाडा सरकार के बीच हुई बातचीत के बाद कनेडियन मार्केट में भारत के केलों और बेबी कॉर्न की बिक्री की मंजूरी मिली है।इस मुद्दे पर बात करने के लिए कृषि और कृषक कल्याण विभाग के सेक्रेटरी मनोज अहुजा ने भारत में कनेडियन हाई कमिशनर Cameron MacKay (कैमरोन मैकी) से इस मुद्दे पर बातचीत की। इस बातचीत के बाद MacKay ने कहा कि भारत से इस महीने से ही कनाडा के लिए बेबी कॉर्न का एक्सपोर्ट शुरु हो सकेगा।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंडिया के ताजे केले पर प्राप्त तकनीकी सूचनाओं के आधार पर कनाडा ने तत्काल प्रभाव से भारत से कनाडा को केले के एक्सपोर्ट को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के आंकड़ो के मुताबिक भारत दुनिया के सबसे बड़े केला उत्पादक देशों में से एक है।दुनिया के कुल केला उत्पादनों में भारत की हिस्सेदारी करीब 25 फीसदी है। आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश देश के केले उत्पादन में 70 फीसदी से ज्यादा का योगदान करते हैं।


