सिद्धार्थनगर जिले में एक युवक का जबरन कन्वर्जन कराने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने खुद पुलिस में आरोपी डॉक्टर फारूकी की शिकायत की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले में एक युवक का जबरन कन्वर्जन कराने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने खुद पुलिस में आरोपी डॉक्टर फारूकी की शिकायत की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला डुमरियागंज थाना क्षेत्र का है, जहां धोबहा एहतमाली गांव के रामराज यादव नामक युवक ने पुलिस में शिकायत की है कि वह डुमरियागंज में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर फारूकी के यहां काम करता था। डॉक्टर ने उसका कन्वर्जन कराया है। उसका नाम करम हुसैन करवा दिया और मस्जिद में उससे कलमा पढ़वा दिया। युवक ने कहना है कि डॉक्टर ने उसका मुस्लिम नाम से आधार कार्ड भी बनवा दिया है। पीड़ित का कहना है कि बैंक पासबुक में उसका असली नाम दर्ज है। अब वह अपने आधार कार्ड में नाम सही करवाने की कोशिश कर रहा है। उसने डॉक्टर पर धमकाने का भी आरोप लगाया है।
वहीं, आरोपी डॉक्टर का कहना है कि युवक उनके यहां कभी काम नहीं कर रहा था और न ही उन्होंने उसका कन्वर्जन कराया। इधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के आधार पर डॉक्टर और दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में बारीकी से जांच की जा रही है।


