इन ऑटो स्टॉक्स पर बुलिश हैं ICICI Securities, दी खरीदारी की राय

ब्रोकरेजेस को पर्सनल वेहिकल की अपेक्षा कमर्शियल वेहिकल सेगमेंट ज्यादा अच्छा लग रहा है

ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (brokerage and research firm ICICI Securities) ने ऑटो स्पेस में अपने टॉप स्टॉक पिक्स सुझाये हैं। ICICI Securities ने कहा कि ऑटो कंपनियों के Q4FY22 नतीजे पैसेंजर वेहिकल (PV) और कमर्शियल वेहिकल (CV) कंपनियों के लिए दोपहिया कंपनियों की तुलना में थोड़े पॉजिटिव नजर आयेंगे। वहीं वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में सभी सेगमेंट के मुनाफे में कमी रह सकती है।

“स्टील पर अधिक निर्भरता के साथ CV सेगमेंट की ग्रॉस मार्जिन बेहतर रह सकती है। उन्होंने कहा कि चौथी तिमाही में ऑटो और ऑटो एंसिलरी कंपनियों के प्रिव्यू के लिहाज से पर्सनल वेहिकल की तुलना में कमर्शियल वेहिकल कंपनियां ज्यादा पसंद आ रही हैं।

इनके तीन टॉप ऑटो स्टॉक पिक्स टाटा मोटर्स, टीवीएस मोटर कंपनी और अशोक लेलैंड (Tata Motors, TVS Motor Company and Ashok Leyland) हैं। इसके अलावा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, अपोलो टायर्स, असाही इंडिया ग्लास, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, भारत फोर्ज (Eicher Motors, Maruti Suzuki, Apollo Tyres, Asahi India Glass, Balkrishna Industries, Bharat Forge) पर खरीदारी की राय दी है।

मिंट की खबर के मुताबिक ब्रोकरेज हाउस ने महिंद्रा एंड महिंद्रा, मदरसन सुमी सिस्टम्स और संसेरा इंजीनियरिंग (Mahindra & Mahindra, Motherson Sumi Sytems, and Sansera Engineering) पर ऐड रेटिंग और बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प (Bajaj Auto, Hero MotoCorp) पर होल्ड रेटिंग दी है।

ब्रोकरेज के अनुसार चिप आपूर्ति के आधार पर आने वाले महीनों में उत्पादन में सुधार, कीमतों में वृद्धि और लागत कम करने के उपाय ऐसे फैक्टर्स है जिन पर नजरें रहेंगी।

Leave a comment