अनिल बालियान और अनिल बंजी की पुलिस रिमांड खत्म, एनआईए ने भी की पूछताछ

पिछले हफ्ते पुलिस ने चेकिंग के दौरान अनिल बालियान पिंटू और अनिल बंजी को पकड़ा था। इनके पास से एके 47 और 1300 कारतूस बरामद हुए थे।

मुजफ्फरनगर जिला जेल में बंद अनिल बालियान से पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। अनिल के पास से एके 47 और 1300 कारतूस मिले थे। इसके साथ पकड़े गए अनिल बंजी से भी पुलिस ने पूछताछ की है।

जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते पुलिस ने चेकिंग के दौरान अनिल बालियान पिंटू और अनिल बंजी को पकड़ा था। इनके पास से एके 47 और 1300 कारतूस बरामद हुए थे। उस समय बताया गया था कि ये हथियार उसने संजीव जीवा के आदमी से खरीदे थे। संजीव जीवा लखनऊ जेल में बन्द है, लेकिन उसका गैंग पश्चिम यूपी में सक्रिय है।

पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। पूछताछ में एनआईए की टीम के अलावा मुजफ्फरनगर, सहारनपुर की पुलिस के अधिकारी भी बारी-बारी से शामिल हुए। पुलिस ने अनिल बालियान की सूचना पर 115 कारतूस और बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पूछताछ के बाद कई और केस खुलने की संभावनाएं हैं।

Leave a comment