पलक्कड़ कस्बे में शनिवार दोपहर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। आरएसएस के पूर्व शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्रीनिवासन पर मेलमुरी में हमला किया गया। जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
बता दें कि श्रीनिवासन एक बिजनेस यूनिट में काम कर रहे थे, तभी तीन मोटर साईकिल पर आए 5 हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। एक प्रत्यक्षदर्शी वासुदेवन ने बताया की हमलावरों के हाथों में कुल्हाड़ी थी जिससे उन्होंने हमला किया था। बता दें कि श्रीनिवासन के पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। वारदात दोपहर करीब एक बजे की है।


