जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा निकालते समय कट्टरपंथियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान भारी पथराव भी किया गया। घटना में पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
रामनवमी शोभायात्रा पर जहां देश के कई राज्यों में पथराव और हिंसा की खबरें आईं, वहीं शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर दिल्ली में शोभा यात्रा में पथराव हुआ। आगजनी भी हुई। शोभा यात्रा के दौरान इस्लामिक कट्टरपंथियों ने पथराव किया। दो-तीन राउंड गोलियां भी चली हैं। घटना जहांगीरपुरी की है। बताया जा रहा है कि हमले में एक सब इंसपेक्टर और और एक सिपाही भी घायल हुआ है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार शनिवार की शाम 6.45 बजे हनुमान जन्मोत्सव के दौरान स्थानीय लोग शोभा यात्रा निकाल रहे थे। इसी बीच वहां हंगामा हो गया। हंगामा कर रहे लोगों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। डीसीपी अनवेयस राय के मुताबिक जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में चल रहे लोगों के ऊपर पत्थरबाजी और छुटपुट आगजनी की बात सामने आई है। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर हैं। स्थिति नियंत्रण में है और अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है।
आगजनी की घटनाओं को देखते हुए अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग का कहना है कि घटनाएं काफी छुटपुट थी इसलिए वहां पर ऑपरेशन खत्म कर दिया गया है और गाड़ियों को वापस बुला लिया गया है।
कपिल मिश्रा ने कहा – ये आतंकी हरकत है
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ पथराव आतंकी हरकत है। बांग्लादेशी घुसपैठियों की बस्ती अब भारत के नागरिकों पर हमले करने की हिम्मत करने लगी है। इनके एक-एक के कागज चेक करके गैर कानूनी घुसपैठियों को देश से निकालना अब जरूरी हो गया है। जहांगीरपुरी में जो हुआ को संयोग नहीं प्रयोग है। इसे आतंकी हमलें की तरह लिया जाना होगा। जो अमरनाथ यात्रियों पर होता था वो हर गली बस्ती में करने की जिहादी साजिश। ये वही लोग हैं जो शाहीन बाग और दिल्ली दंगो के पीछे थे। इनको कुचला जाना जरूरी।
दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। घटनास्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किया है, इसके साथ ही पूरी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में विशेष तैनाती की गई है। दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हम आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। विशेष पुलिस आयुक्त (क़ानून और व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक के मुताबिक यहां सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। लोगों से अपील है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह में न पड़ें। एक जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हुई थी। हम लोग मामले की जांच कर रहे हैं। उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखनी है क्योंकि बिना उसके देश तरक्की नहीं कर सकता। एजेसिंया, पुलिस और दिल्ली में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है तो केंद्र सरकार दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखे।
दिल्ली से पहले यहां हुईं घटनाएं
गुजरात, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में शोभा यात्रा के दौरान पथराव की घटनाएं हुईं। गुजरात में पथराव के बाद हुई हिंसा में एक शख्स की मौत हुई थी। भरतपुर में रामनवमी के अवसर पर शहर में लगाए गए स्पीकर को लेकर विवाद हुआ था। जामा मस्जिद के सामने एक पोल पर लगाए गए स्पीकर से रामनवमी के अवसर पर धार्मिक संगीत भजन चल रहे थे। शिकायत के बाद पुलिस ने स्पीकर को बंद करवा दिया है। स्पीकर को बंद कराने के लिए विश्व हिंदू परिषद के लोग मौके पर पहुंचे और नाराजगी जताई। साथ ही कहा कि रामनवमी के अवसर पर इस तरह से स्पीकर को बंद कराना हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाना है। विश्व हिंदू परिषद कि लोगों ने मौके पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की।


