सूदखोरी के चंगुल में फंसे हैं तो शिकायत करें, मैं वतन का रखवाला- गोपाल भार्गव

सागर. मध्य प्रदेश में सूदखोरों और माफिया को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काफी सख्ती बरत रहे हैं। इस बीच शिवराज सरकार में वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव ने सूदखोरों को लेकर फेसबुक पर पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा कि मैं वतन का रखवाला हूं। अगर कोई माफिया और सूदखोर के चंगुल में फंसा है तो पुलिस में शिकायत कराएं। 

मंत्री ने इसलिए की अपील

मंत्री भार्गव की यह अपील गढ़ाकोटा थाने में सूदखोरों से पीड़ित लोगों की शिकायत के बाद आई है। वहीं, थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक सूदखोरी को लेकर गढ़ाकोटा थाने में 9 केस दर्ज किए गए हैं। लोग जागरूक हो रहे हैं और थाने में आकर शिकायतें दर्ज करा रहे है। आगे और भी मामले दर्ज होने की संभावना है। प्रदेश सरकार द्वारा सूदखोरों पर चलाएं जा रहे अभियान में गढ़ाकोटा पुलिस भी संकल्पित है

Leave a comment