जम्मू-कश्मीर : टीआरएफ का आतंकी आमिर तारिक खान गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के बांडीपोरा जिले के लवेपोरा इलाके से सुरक्षाबलों ने रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के एक हाल ही में भर्ती किए गए आतंकी को गिरफ्तार किया है।

जम्मू-कश्मीर के बांडीपोरा जिले के लवेपोरा इलाके से सुरक्षाबलों ने रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के एक हाल ही में भर्ती किए गए आतंकी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार लवेपोरा क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बांडीपोरा पुलिस, 14 आरआर और 3 बीएन सीआरपीएफ ने क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान लावायपोरा बांडीपोरा निवासी आमिर तारिक खान उर्फ वलीद पुत्र तारिक अहमद खान को गिरफ्तार किया गया। वह हाल ही में टीआरएफ में भर्ती हुआ था।

प्रवक्ता ने बताया कि टीआरएफ संगठन में शामिल होने के संबंध में उक्त युवक की तस्वीर 13 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a comment