धूल के फूल: बेहतर रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड्स मैनेजर्स को इन मिडकैप शेयरों पर है भरोसा

मार्च महीने में फेडरल बैंक और जिंजल स्टील और पावर में भी म्यूचुअल फंड स्कीमों की तरफ से जोरदार करीदारी देखने को मिली है

ऐसे म्यूचुअल फंड स्कीम जिन्होंने अपने पोर्टफोलियो में मिड-कैप और स्माल-कैप स्टॉक्स को ज्यादा वरीयता दी है। वो पिछले कुछ वर्षों के दौरान इक्विटी ओरिएंटेड स्कीमों के चार्ट में टॉपर्स की सूची में रहे हैं। ऐसे फंड मैनेजर जिन्होंने क्वालिटी मिड-कैप स्टॉक्स पर अपना विश्वास जताया है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और अपने निवेशकों को जोरदार कमाई कराई है। यहां हम म्यूचुअल फंड मैनेजर के ऐसे पसंदीदा मिड-कैप स्टॉक्स की सूची दे रहे हैं। जिन्होंने बाजार के भारी उतार-चढ़ाव और अनिश्चिचतता भरे माहौल में फंड मैनेजरों का विश्वास बनाए रखा है। बता दें कि ये आंकड़े 31 मार्च 2022 तक के हैं। आइए इन पर डालते हैं एक नजर।

Ashok Leyland : फंड मैनेजरों की पंसद की इस सूची में Ashok Leyland टॉप पर है। यह स्टॉक Baroda BNP Paribas Conservative Hybrid, HDFC Balanced Advantage, HSBC Flexi Cap, Kotak Manufacture in India and PGIM India Balanced Advantage फंड जैसी स्कीमों में शामिल हैं।

Cholamandalam Investment and Finance: मार्च महीनें में ICICI Pru Focused Equity, Aditya Birla SL Multi-Cap, Tata Banking & Financial Services और ICICI Pru India Opp Fund में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

PI Industries: पीआई इंडस्ट्रीज में मार्च महीने में Edelweiss Large Cap, ITI Large Cap, ITI Multi-Cap, Kotak Manufacture in India और L&T Balanced Advantage Fund ने खरीदारी की है।

Bharat Forge: भारत फोर्ज में मार्च महीने में HDFC Balanced Advantage, ICICI Pru Child Care Fund-Gift Plan, JM Flexicap, Mirae Asset Emerging Bluechip और Union Balanced Advantage Fund ने खरीदारी की है।

Crompton Greaves: क्रॉम्प्टन ग्रीव्स में मार्च महीने में ITI Long Term Equity, ITI Mid Cap, L&T Midcap और Sundaram Large Cap Fund ने खरीदारी की है।

Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा में मार्च महीने में Baroda BNP Paribas Mid Cap, Invesco India Growth Opp, ITI Large Cap, ITI Long Term Equity Fund ने खरीदारी की है।

Lupin:ल्यूपिन में मार्च में Nippon India Tax Saver (ELSS), ICICI Pru Equity Savings, DSP Equity Savings और DSP Tax Saver Fund ने खरीदारी की है।

Voltas: में मार्च में Baroda BNP Paribas Balanced Advantage, Franklin India Equity Savings, ICICI Pru Bharat Consumption, ITI Long Term Equity Fund और Kotak Manufacture in India Fund ने खरीदारी की है।

इसके अलावा मार्च महीने में फेडरल बैंक और जिंजल स्टील और पावर में भी म्यूचुअल फंड स्कीमों की तरफ से जोरदार करीदारी देखने को मिली है।

Leave a comment