कभी ईद कभी दिवाली में सलमान ने दो लोगों का पत्ता साफ कराया, इनकी कराई एंट्री

मुंबईसलमान खान की नई फिल्म कभी ईद कभी दिवाली काफी चर्चा में है। अब फिल्म से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में सलमान ने अरशद वारसी को रिप्लेस कर अपने पसंद के दो लोगों को एंट्री दिलाई है। 

सलमान ने किसे कराया कास्ट

फरहाद सामजी की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में सलमान ने अरशद वारसी  और श्रेयस तलपड़े की जगह अपने जीजा आयुष शर्मा और जहीर इकबाल को कास्ट करवा दिया। फिल्म में अब सलमान के साथ आयुष और जहीर उनके भाई का रोल प्ले करेंगे। इसके साथ वेंकटेश, सलमान के साथ पैररल लीड रोल में नजर आएंगे। पूजा हेगड़े सलमान की लेडी लव होंगी। 

ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं

पहले आयुष फिल्म से बाहर हो गए थे। उन्होंने कभी ईद कभी दिवाली में काम करने की इच्छा जताई थी। हालांकि, फिल्म में जहीर और आयुष की एंट्री की खबरों में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आई है। यदि ये बाद सच साबित होती है तो एक बार फिर सलमान अपने पसंदीदा लोगों को फेवर करते दिखेंगे। 

कब होगी सलमान की फिल्म रिलीज

फिल्म कभी ईद कभी दीवाली सिनेमाघरो में 30 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग मई से शुरू होगी। कभी ईद कभी दिवाली में सलमान खान और पूजा हेगड़े के साथ कई अन्य सितारे नजर आएंगे। 

सलमान का प्रोड्यूसर के साथ टेंशन

फिल्म कभी ईद कभी दिवाली के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ भी सलमान का तनाव भी देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच क्रिएटिव क्लैश हुए, जिसके कारण साजिद ने इस फिल्म के प्रोड्यूसर की कुर्सी छोड़ दी। 

Leave a comment