सांसद नवनीत का मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा करने का ऐलान, शिवसैनिकों का हंगामा

मुंबई। महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। मातोश्री मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का निजी आवास है। नवनीत ने अपने पति निर्दलीय विधायक रवि राणा के साथ पाठ करने की बात कही थी। 23 अप्रैल सुबह 9 बजे का वक्त दिया था। इसके पहले ही सुबह शिवसैनिक नवनीत के घर के बाहर पहुंच गए और नारेबाजी की। नोटिस मिलने के बावजूद नवनीत राणा हनुमान चालीसा के पाठ पर अड़ी हैं।  

नवनीत महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद हैं और उनके पति रवि बडनेरा से विधायक हैं। शिवसैनिकों ने उनके मुंबई स्थित आवास पर नारेबाजी की।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

राणा दंपती के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे के बंगले मातोश्री के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। राणा समर्थकों और शिवसैनिकों के बीच टकराव को रोकने के लिए मलाबार हिल्स में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ के बाहर भी भारी पुलिस बल तैनात है।

फैसला नहीं बदलेगा

पुलिस का नोटिस मिलने के बाद भी राणा दंपती ने कहा कि वे विरोध झेलने को तैयार हैं, लेकिन फैसला नहीं बदलेंगे। मातोश्री जाएंगे। हम नहीं चाहते कि सुरक्षा व्यवस्था बिगड़े, इसलिए हमने लोगों को वहां आने से मना किया है। नवनीत ने कहा कि हिंदुत्व के कारण ही उद्धव ठाकरे सीएम पद पर हैं, लेकिन अब वे अपनी विचारधारा भूल गए हैं। वहीं, रवि राणा ने कहा, मैंने हनुमान जयंती पर सीएम को हनुमान चालीसा के पाठ में आमंत्रित किया था, लेकिन वे विदर्भ नहीं आए।

Leave a comment