मुंबई|बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने अपनी मां का भेजा हुआ गिफ्ट भी उन्हें दिया। अनुपम ने अपने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
पीएम को खास भेंट दी
पीएम के साथ इस मुलाकात में अनुपम ने अपनी मां दुलारी खेर की भेजी हुई रुद्राक्ष माला उन्हें भेंट की। अनुपम की पीएम मोदी से ये मुलाकात दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग पर बने आवास-7 में हुई। पीएम से इस मुलाकात में अनुपम ने ब्लैक पैंट, व्हाइट शर्ट और नेहरू जैकेट पहनी थी।
फोटो शेयर कर अनुपम ने किया धन्यवाद
अनुपम ने पीएम के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ”आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आज आपसे मिलकर मन और आत्मा दोनों प्रसन्न हुए। आप देश के देशवासियों के लिए दिन रात जो कार्य और मेहनत कर रहे हैं उसके लिए आपको धन्यवाद कहने का मौका मिला। जिस श्रद्धा के साथ आपने मेरी मां द्वारा आपकी रक्षा के लिए रुद्राक्ष की माला स्वीकार की वो हम और दुलारी जी हमेशा याद रखेंगे। प्रभु आप पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखें और ऐसे ही हम सबको ऊर्जा देते रहें! जय जय हिंद!
पीएम ने किया रीट्वीट
पीएम ने लिखा अनुपम की इस पोस्ट पर रीट्वीट करते हुए कहा- “बहुत-बहुत धन्यवाद अनुपम खेर जी। यह आदरणीय माताजी और देशवासियों का आशीर्वाद ही है, जो मुझे मां भारती की सेवा के लिए निरंतर प्रेरित करता रहता है।
ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में अनुपम
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं। अनुपम अपने सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ न कुछ नया पोस्ट करते रहते हैं। अनुपम, इंस्पायरिंग वीडियो भी अपलोड करते हैं। हाल ही में अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी, जिसकी फैंस खूब तारीफ कर रहे थे। कुछ समय पहले ही अनुपम की फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई थी, जिसने सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई की। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की। वहीं अनुपम अभी दिल्ली में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग कर रहे हैं।


