रायसेन| रायसेन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां एक युवक ने पत्नी और 2 बच्चों को जहर दिया, फिर खुद फांसी के फंदे पर झूल गया। जिसमें पति-पत्नी समेत 1 बच्चे की मौत हो गई। जबकि 1 बच्चे की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है।
यह है पूरा मामला
रायसेन के बाड़ी वार्ड नंबर 8 के रहने वाले जितेंद्र सर्राफा ने अज्ञात कारणों के चलते पत्नी रिंकी, बेटे वैष्णव और कार्तिक को पहले जहर दिया, फिर खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। जिससे पत्नी, बेटे वैष्णव और व्यापारी की मौत हो गई। वहीं छोटे बेटे कार्तिक को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया है।
जांच में जुटी पुलिस
आसपास के लोगों से जानकारी मिलते ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, मामले में पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है। व्यापारी के पड़ोसी का कहना है कि हिंगलाज मंदिर रोड पर उसकी बालाजी ज्वेलर्स के नाम से एक दुकान थी।


