जर्मनी से पत्र लिखकर दिया तीन तलाक

पति और सास-ससुर अपशब्द कहते थे| विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई|

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन तलाक का मामला सामने आया है| पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दहेज़ की मांग पूरी न करने पर ससुराल वालों ने शादी के एक साल बाद मायके वापस भेज दिया| पीड़िता का पति जर्मनी में नौकरी करता है| पति ने जर्मनी से पत्र के माध्यम से तीन तलाक दे दिया| पत्र में यह भी उल्लेख किया कि अब उनका कोई रिश्ता नहीं है|

जर्मनी से पत्र के माध्यम से तीन तलाक दे दिया| पत्र में यह भी उल्लेख किया कि अब उनका कोई रिश्ता नहीं है|

जर्मनी से पत्र आने के  बाद पीड़िता ने ससुराल  वालों से बात की मगर वो लोग पीड़ता को घर में रखने को तैयार नहीं हुए| इसके बाद पीड़िता ने लखनऊ के  विभूतिखंड थाने में तहरीर दी| पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया है| लखनऊ के विक्रांत खण्ड की रहने वाली महिला की शादी करीम मकबूल से हुई थी|

 पीड़िता ने सोचा कि कुछ दिन बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा| मगर उसके पति और सास-ससुर उसे अपशब्द भी कहते थे| विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई| शादी के कुछ समय बाद करीम मकबूल नौकरी करने के लिए जर्मनी चला गया था| उसके बाद उसने अचानक पत्र के माध्यम से तीन तलाक भेज दिया|  पीड़िता का कहना है कि शादी के समय करीब साढ़े 12 लाख रुपये खर्च किए गए थे| शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो उसके ससुराल वाले दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगे|

Leave a comment